बिहार में 200 किमी पर होंगे एयरपोर्ट, भागलपुर से भी शुरू होगी हवाई सेवा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अन्दर हवाई अड्डे की व्यवस्था की योजना है ताकि आम जन को सहूलियत हो सके। राज्य के किसानों एवं उद्यमियों का उत्पाद देश के अन्य हिस्सों और विदेशों में सुगमतापूर्वक पहुंच सके।
मुख्यमंत्री ने बिहटा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना पर तेजी से काम करने को भी कहा। एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार हेतु भूअर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली। आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर समीक्षा बैठक भी की।
दरअसल, प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए एयर कनेक्टिविटी (हवाई संपर्कता) सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से वर्तमान में राज्य के तीनों हवाई अड्डों पटना, गया, दरभंगा का क्षमता विस्तार के साथ-साथ पूर्णिया, रक्सौल, राजगीर एवं भागलपुर में नये हवाई अड्डे को चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
राज्य सरकार देगी हरसंभव सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू कराने के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन अर्जित कर ली है जबकि, 15 एकड़ जमीन का अर्जन किया जाना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह अनुरोध किया गया कि इस जमीन को कब्जा में लेकर शीघ्र ही आवश्यक संरचना निर्माण कर पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू कराया जाय। इसमें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.