भागलपुर के नवगछिया में अल्बेंडाजोल की दवा खाने से 40 बच्चे हुए बीमार
भागलपुर : नवगछिया में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। बुधवार को खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोड़िया में दवा खाते ही 40 से अधिक बच्चे बीमार हो गये। किसी ने पेट दर्द तो किसी ने सिर दर्द की शिकायत बताई और बेहोश होने लगे। इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा स्कूल पहुंचे एवं स्वास्थ्य टीम के सहयोग से सभी बच्चे को इलाज के खरीक पीएचसी भिजवाया। जहां पीएचसी प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, नोडल पदाधिकारी सह बीसीएम समीना कुमारी आदि ने बच्चों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद धीरे-धीरे बच्चों की सेहत में सुधार हुआ। पीएचसी प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि सभी बच्चे की स्थिति करीब-करीब सामान्य हो चुकी है। अब कोई परेशानी की बात नहीं है। मैं तमाम लाभार्थियों से अपील करता हूं कि कोई भी व्यक्ति खाली पेट दवा नहीं खाएं। पीएचसी प्रबंधन द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम इलाके में गश्त करती नहीं दिखी। इस संबंध में कहा कि इस संबंध में रेपिड रिस्पांस टीम से स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, अल्बेंडाजोल दवा ़खाने के बाद बीमार हुए बच्चों में 20 को अधिक तबियत खराब होने के बाद अनुमंडल अस्प्ताल नवगछिया में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ्य है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.