Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : कटिहार में तेज धूप में ठनका गिरने से तीन झुलसे, एक की मौत

ByKumar Aditya

सितम्बर 5, 2024
Lightening scaled

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा में ठनका की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि सिरसा के पुराना टोला निवासी दशरथ सदा (42 वर्ष), संजय सदा (30वर्ष) और जगन्नाथ सदा (35 वर्ष) सिरसा के समीप खेत में काम कर रहे थे। कुछ देर बाद खाना खाकर वे पेड़ के नीचे आराम करने चले गए। दिन में तेज धूप निकली थी और सभी युवक छांव में था। इसी बीच अचानक आसमान में दो बार तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और ठनका गिर गया। इसके चपेट में तीनों युवक आ गये और झ़ुलस गए।

तीनों झुलसे युवकों को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर इलाज करने के दौरान दशरथ सदा की मौत हो गई और दो अन्य को होश नहीं आने के कारण उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर किया गया। इस घटना से सिरसा के लोगों व परिजनों में कोहराम मच गया है।