DevotionBhaktiDharmNationalTrendingViral News

गणेशोत्सव के मौके पर सामने आई लालबाग के राजा की पहली झलक, 16 करोड़ का मुकुट

मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा की पहल झलक सामने आ गई है. उनके मस्तक की शोभा बढ़ा रहा 16 करोड़ का मुकुट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जय जयकारे के बीच गणपति बप्पा ने भक्तों को दर्शन दिए. बड़ी संख्या में भक्त यहां जुटे. मुंबई में लालबाग का राजा सबसे मशहूर गणेश मंडल है. महाराष्ट्र भर के वीवीआईपी यहां पर दर्शन के लिए आते हैं. महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम रहती है. गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर को मनाया जाएगा.

कल से शुरू होगा दर्शन

लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के सुधीर सीताराम सालवी ने कहा, “बहुत अच्छे तरीके से लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. अच्छे तरीके से मंडल की तैयारी हो चुकी है. कल से लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाइन शुरू होगी. हम लोगों को बढ़िया तरीके से दर्शन करवाएंगे.”

मुंबई के लालबाग के राजा की मूर्ति का भव्य रूप भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है. हर साल मूर्ति की डिजाइन बदलती रहती है. गणेशोत्सव के दौरान बड़ी तादाद में यहां लोग अपनी मनोकामना लिए गणपति के दर्शन करने आते हैं. गणेश मंडल की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाती है.

गणेश मंडल के ऑनरी पद पर अनंत अंबानी

एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल में अनंत अंबानी को ऑनरी पद पर नियुक्त किया गया है. अंबानी परिवार इस गणेश मंडल के पैसेंट असिसटेंट फंड स्कीम में योगदान दिया है. रिलायंस फाउंडेशन ने लालबाग के राजा मंडल को 24 डायलिसिस मशीनें भी दी हैं. हर साल अंबानी परिवार करोड़ों के दान भी देता है.

देश-विदेश के लोग लालबाग के राजा के दर्शन करने आते हैं. बीते कुछ सालों में लालबाग के राजा की प्रसिद्धि में और इजाफा हुआ है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading