WeatherNational

इन प्रदेशों में आज जमकर होगी बारिश, आंध्र प्रदेश में बाढ़ से छह लाख लोग प्रभावित

देश के विभिन्न इलाकों में बाढ़ और बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और राजस्थान सहित आठ राज्यों के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश में मौसम की मार से छह लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है.

आंध्र के कई जिले बाढ़ से प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़-बारिश से बेहाल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने हालात का जायजा लिया. गुरुवार को उन्होंने यहां पहुंचने के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ हैं. क्षेत्र को मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए हर संभव मदद कराई जाएगी.

आंध्र में बाढ़-बारिश से अधिक नुकसान विजयवाड़ा जिले में हुई है. इस वजह से कृषि मंत्री यहां पहुंचे हैं. केंद्र एक अंतर मंत्रालय दल भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचा है. टीम नुकसान का आंकलन करेगी. राहत की बात है कि कई इलाकों में बाढ़ का पानी घटने लगा है.

राजस्थान में ढहा मकान, एक मौत

इसके अलावा, राजस्थान में भी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. बारिश के कारण सवाई माधोपुर के मदोली गांव में मकान ढह गया. मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 24 घंटे में बाड़मेर-जोधपुर सहित कई जिलों में बरसात हो रही है. मौसम विभााग ने आशंका जताई है कि प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में मौसम का ऐसा हाल

मौसम विभाग ने बताया कि एमपी में एक जून से पांच सितंबर तक 904.9 मिलीमीटर बारिश हो रही है. वार्षिक मानसून औसत से 10 फीसदी अधिक है. आईएमडी के आंकड़ों की मानें तो इस अवधि में राज्य में आमतौर पर 823.9 मिमी बारिश होती है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading