भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया नड्डा के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए गोपाल मंडल और अजय मंडल खड़े नजर आए, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से दूरी बनाई रखी भागलपुर के साथ ही जेपी नड्डा गया में भी आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे इसके बाद वे पटना वापस लौट जाएंगे दरभंगा के DMCH और मुजफ्फरपुर के SKMCH में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.
भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुरू हो जाने से अब गंभीर रोगों के इलाज के लिए लोगों को पटना या दिल्ली नहीं जाना होगा अब बिहार में ही मरीजों को हाईटेक हेल्थ फैसिलिटी मिलेगी सभी बीमारियों का इलाज इन हॉस्पिटल में संभव होगा इन चारों स्पेशलिस्ट अस्पताल को करीब 150-200 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है ये काफी पहले ही बनकर तैयार हो गया था कई बार इसके उद्घाटन की तारीख घोषित की गई,लेकिन इस पर केंद्रीय सहमति नहीं बन पाई
अब फाइनली 6 और 7 सितंबर से मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और दरभंगा समेत आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होने लगेगी भागलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल.
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (मायागंज) के परिसर में 200 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध हैं। पिछले दो साल से 200 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का भवन बनकर पूरी तरह तैयार था इसमें आठ ऑपरेशन थिएटर बनवाए गए हैं साथ ही हेलीपैड का भी निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि इमरजेंसी के समय मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा सके सात विभागों को मिलाकर 35 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जरूरत है, पर सभी की तैनाती नहीं हो सकी है इस अस्पताल के निर्माण से पूर्वी बिहार के कई जिलों और झारखंड के लोगों को सहूलियत होगी वहीं, पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज पर भी मरीजों का दबाव कम होगा यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.