बैंक बंद होने के बाद अचानक बज उठा PNB का सायरन, पुलिस महकमें में मच गया हड़कंप
शिवहर के पुलिस महकमें में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जहां बैंक बंद होने के बाद शाम 6 बजे बैंक के भीतर लगा सायरन बजने लगा। बैंक का सायरन बजते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान बड़े खतरे की आशंका से अफरा-तफरी मची रही।
दरअसल, शुक्रवार की शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास शिवहर के सबसे वीआईपी इलाका जिला गेट के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बैंक बंद होने के बाद अचानक बैंक का सायरन बजने लगने लगा। बैंक का सायरन बजते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गस्ती के टीम और नगर थाना पुलिस पहुंचकर बैंक के बाहर मोर्चा संभाल लिया।
बैंक का सायरल लगातार बजता ही जा रहा था। पुलिस ने तुरंत बैंक मैनेजर को कॉल कर बुलाया। जब बैंक का ताला खोलकर पुलिस अंदर पहुंची तो पता चला कि बिजली का शॉर्ट सर्किट के कारण सायरन बजने लगा था। इसके बाद पुलिसकर्मियों और बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली।
पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने बताया कि आज ही बैंक में सायरन के मेंटेनेंस का काम कराया गया था। काम कुछ अधूरा रह गया था। जिसके कारण बैंक बंद होने के बाद अचानक सायरन अपने आप बजने लगा। बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण ही सायरन बजने लगा हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.