‘अब ससुराल चलो’ हाथ में सिंदूर लेकर पहुंचा सिरफिरा, जबरन स्कूल जा रही नौवीं की छात्रा की भरी मांग
कटिहार: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हर रोज की तरह ही नौवीं कक्षा की छात्रा स्कूल जा रही थी. स्कूल जाने के दौरान रास्ते में जंगल पड़ता है. वहां एक सिरफिरा आशिक छुपकर छात्रा के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही नाबालिग जंगल से गुजरने लगी, तभी लड़का हाथों में सिंदूर लेकर उसके सामने खड़ा हो गया और जबरदस्ती उसकी मांग भर दी।
कटिहार में जबरन सिरफिरे ने छात्रा की भरी मांग: मामला जिले के बरारी थाना क्षेत्र का है. नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी. स्कूल जाने के रास्ते में जंगल पड़ता है, जिसके कारण वह एरिया सुनसान भी रहता है. लड़की मांग भरने के लिए युवक ने इसी जगह को चुना. लड़का पहले से घात लगाकर बैठा था. जैसे ही लड़की उस रास्ते पर पहुंची तो सिरफिरे आशिक ने सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया।
“हम घर से स्कूल जा रहे थे. जंगल में छुपकर खड़ा था. आकर उसने मांग भर दिया और कहा कि चलो मेरे साथ. युवक ने कहा कि मेरे साथ नहीं चलोगी तो अपनी जान देंगे. इसी बीच में मेरे मामा मौके पर पहुंच गए.”- पीड़ित छात्रा
मामा को देख फरार हुआ युवक: सिरफिरा आशिक छात्रा को अपनी पत्नी बताकर साथ घर चलने के लिए कहने लगा. डर से छात्रा चीखने लगी. इस दौरान छात्रा के मामा वहां पहुंच गए. लड़की के मामा को देख लड़का मौके से फरार हो गया।
“इससे पूर्व भी आरोपी स्कूल आने जाने के दौरान पीड़िता का पीछा करता रहता था. एक दिन घर के समीप भी आकर बातचीत करने लगा.”- पीड़िता की मां
“पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बरारी थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.”- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.