बिहार के 7 जिलों के लिए अलर्ट, झमाझम बारिश के साथ गिरेगा ठनका
बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है तो कई जिले के लोग गर्मी से परेशान हैं. इसी बीच मौसम विभाग द्वार राज्य के सात जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभाजना है. इस दौरान हवा भी चलेगी और वज्रपात की भी आशंका है।
बिहार के 7 जिलों के लिए अलर्ट : ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की नसीहत दी है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है उनमें, भोजपुर, गया, नवादा, लखीसराय, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिला शामिल है. मौसम विभाग का कहना है कि शाम 6 बजे तक इन जिलों के लिए येलो अलर्ट है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 7, 2024
घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह : मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोग अपने घर से बाहर नहीं निकलें. अगर कोई बारिश के दौरान फंस गया हो तो तुरंत पक्के मकान में शरण लें. ट्रांसफर्मर और बड़े पेड़ों के नीचे ना खड़े हों. इससे परेशानी बढ़ सकती है. ऐसा करना हादसे को दावत देने के बराबर है. किसानों को भी मौसम सामान्य होने तक खेत नहीं जाने की सलाह दी गई है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 7, 2024
कम बारिश से किसान परेशान : बता दें कि प्रदेश में इस बार भी सामान्य से कम बारिश हुई है. जिस कारण जहां एक तरफ आम लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों का हाल बुरा है. चूंकि बिहार के किसान बारिश के पानी पर ही ज्यादातर निर्भर रहते हैं, खसकर धान की फसल करने वाले कृषक. ऐसे में उनके लिए समस्या दोगुनी हो गई है. हालांकि बिहार सरकार मामले पर लगातार नजर रख रही है. सीएम नीतीश कुमार बैठक भी कर चुके हैं. सूखे की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.