Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : डॉक्टर ने यूट्यूब देख की सर्जरी, मरीज की मौत

ByKumar Aditya

सितम्बर 8, 2024
Fake Doctor jpg

छपरा : मोतीराजपुर में शुक्रवार को पथरी के ऑपरेशन के बाद एक किशोर की मौत हो गई। मृतक 15 वर्षीय कृष्णा कुमार उर्फ राजू मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव निवासी चंदन साह का पुत्र था।

किशोर को उल्टी होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए मोतीराजपुर स्थित एक डॉक्टर की निजी क्लीनिक में ले गये थे। परिजनों का आरोप है कि वहां झोला छाप डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर किशोर के पथरी का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद जब उसकी स्थिति बिगड़ गई तो उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

किशोर की मौत के बाद डॉक्टर और स्टाफ फरार बताये जाते हैं। किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया। डीएसपी सह गड़खा थानाध्यक्ष ईशा गुप्ता ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।