‘खामोश’…पावर स्टार पवन सिंह के बारे में पूछे गये सवाल पर बिहारी बाबू ने दिया जवाब
पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप फिर उसके बाद हत्या मामले को देश भर में राजनीति गरमायी हुई है. ममता बनर्जी सरकार ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अपराजिता बिल लाया है. इस बिल को राज्यपाल के पास भेजा गया है. इस बिल पर भी राजनीतिक बहसबाजी हो रही है. शनिवार को पटना में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर चर्चा करते हुए बहुत अच्छा बिल बताया. उन्होंने कहा इसको लेकर भाजपा के नेता अगर कुछ कह रहे हैं तो पूरी तरह से गलत है।
ममता बनर्जी का किया बचावः बीजेपी, बंगाल रेप मामले को लेकर ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग रही है. इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा रेप की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हाथरस, मणिपुर और कठुआ में इस तरह की घटना हुई तो हम लोग कभी भी प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के जो हमारे मित्र हैं, कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी गारंटी लेगी कि बंगाल की मुख्यमंत्री के इस्तीफा के बाद फिर कहीं ऐसी घटना हुई तो वहां के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगेंगे।
नीतीश पर पूछे सवाल को टाल गयेः क्या बिहार में नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन के साथ आ रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में हमें कुछ नहीं कहना है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में इंडिया गठबंधन के प्रवक्ता ही कुछ कह सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किस नेता की कितनी क्रेडिबिलिटी है, यह बिहार की जनता जानती है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करीबी संबंध होने की बात कही।
लालू प्रसाद यादव को बताया मित्रः तेजस्वी यादव, 10 सितंबर से आभार यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस पर एनडीए हमलावर है. शत्रुघ्न सिन्हा से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम बिहार आते हैं कि यहां हमारा घर है. बिहार की राजनीति पर हमें कुछ नहीं बोलना है. लेकिन, उन्होंने इतना कहा कि तेजस्वी यादव के पास बहुत अनुभव है. उन्होंने परिवार से राजनीति सिखी है. लालू यादव से राजनीति सिखी है. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव को अपना मित्र बताया।
पवन सिंह के सवाल पर साधी चुप्पीः शत्रुघ्न सिन्हा ने चिराग पासवान की भी तारीफ की. कहा कि चिराग पासवान ने अच्छा अनुभव हासिल कर अच्छे राजनेता हो गए हैं. बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव हो या फिर चिराग पासवान दोनों अनुभवी नेता हो गए हैं. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से भोजपुर स्टार पवन सिंह के फिर से भाजपा आने के लग रहे कयास पर सवाल पूछे गये. उन्होंने अपने अंदाज में खामोश कहा फिर ड्राइवर से बोला चलो. इस सवाल का बिना जवाब दिये चले गये।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.