शशि मोदी का हाल जानने मायागंज अस्पताल पहुंच रहे भाजपा नेता
भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अतर्गत कुतुबगंज में देर रात भाजपा नेता व वार्ड 51 के पार्षद पति शशि मोदी पर जानलेवा हमला के बाद शशि मोदी का जेएलएनएमसीएच के आईसीयू में ईलाज चल रहा है। इधर घटना को लेकर डीएसपी राकेश कुमार ने उनका हाल जाना साथ ही आईसीयू इंचार्ज महेश कुमार से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना।
इधर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने डीएसपी से मुलाकात कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही साथ नशे के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घायल के परिजन डरे सहमे हुए हैं और घर पर सुरक्षा देने की गुहार लगा रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि वो फिलहाल ठीक है सिटी स्कैन में छोटा से हिमाटोमा का पता चला है लेकिन घबराने की बात नहीं है। जीसीएस और ईसीजी सामान्य है। कुछ जाँच बचे हैं जिसके बाद पता चल सकेगा कि वह खतरे से बाहर हैं या नहीं हैं।
डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटना हुई है इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि यह घटना दुखद है जहां घटना हुई प्रशासन पूरी तरह से जाँच कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे उनके घर पर प्रशासन का डीप्यूटेशन हो इस तरह की घटना से दहशत है।
शशि मोदी के परिजन ने बताया कि रात में बुरी तरह से उनको मारकर फेंक दिया गया गनीमत रही कि उसकी सांस चल रही थी 40 से ज्यादा अपराधियों ने घर पर भी हथियार डंडा लेकर पहुँचे गाली गलौज की घटना से पूरी तरह डरे हुए हैं प्रशासन हमे सुरक्षा दे।