Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे दिया धरना

ByKumar Aditya

सितम्बर 10, 2024
Screenshot 20240910 180732 WhatsApp scaled

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले फूलन शर्मा के हत्या के बाद हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने की मांग को लेकर नाथनगर क्षेत्र के रहने वाले सैकड़ो लोग एवं आपका विकास पार्टी के बैनर तले समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया।

इन लोगों का मांग है कि जब फूलन शर्मा को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी गई थी और घटना के बाद जब परिजनों के द्वारा आवेदन नाथ नगर थाने में दिया गया तो थानेदार के द्वारा आवेदन को वापस कर दिया गया इसके बाद दूसरे दिन आवेदन लिया गया।

ग्रामीणो की मांग है कि जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो जाता है एवं हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद तुरंत उसे फांसी की सजा स्पीडी ट्रायल की तरफ सुनाया जाए तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।वहीं घटना पर बैठे ग्रामीणों ने भागलपुर डीएसपी टु राकेश कुमार एवं नाथ नगर थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे।