भागलपुर : पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी पर हमले को लेकर महापौर के नेतृत्व में पार्षदों ने की SSP से मुलाकात
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबंगंज मोहल्ले में गणेश मेला देखने आए महिलाओं के साथ उचक्कों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया था। जिसका विरोध स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेता सह वार्ड नंबर 51 के पार्षद पति शशि मोदी ने किया था। इसके बाद अपराधी तत्वों के लोगों ने शशि मोदी पर बम से जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें शशि मोदी गंभीर रूप से घायल हो गए इसके साथ ही शशि मोदी के साथ उसी मोहल्ले के रहने वाले गोलु मोदी भी घायल हैं ।जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।
इस घटना के विरोध में भागलपुर नगर निगम के महापौर के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय में उप महापौर सलाउद्दीन हसन भाजपा नेत्री डॉक्टर प्रीति शेखर नगर निगम के वार्ड पार्षद संजय सिंहा ,पंकज गुप्ता सहित सभी वार्ड पार्षदों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी एवं वार्ड पार्षद को शस्त्र का लाइसेंस निर्गत करने का मांग किया है ।इसको लेकर नगर निगम के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि जिस तरह नगर निगम के पार्षद प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ है यह घटना का घोर निंदा हम लोग करते हैं।
भाजपा नेत्री डॉक्टर प्रीति शेखर ने कहीं की जिस तरह भागलपुर शहर में नशेरियो का बोलबाला चरम सीमा पर है और पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जा रहा है यदि समय रहते ठोस कार्रवाई किया जाता तो आज इस तरह का घटना घटित नहीं होता हम लोगों के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और जनप्रतिनिधि को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।