‘अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं लालू एंड फैमिली’, सम्राट चौधरी का करारा वार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं और एक-दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं. खगड़िया दौरे पर आए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू एंड फैमिली पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किसे सत्ता में लाना है।
‘अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के प्रतीक’: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव हुआ तो आपने देखा कि बिहार में 30 सीटों पर NDA के प्रत्याशियों की जीत हुई. 75 परसेंट रिजल्ट है और उनको तो 9 सीट मिली हैं. बिहार की जनता जानती है कि किसको वोट देना है।
“लालूजी एक ही चीज के प्रतीक हैं, अपराधियों के प्रतीक हैं, गुंडागर्दी के प्रतीक हैं, भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. उनके 15 साल के राज्य में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ, ये बिहार की जनता ने अच्छी तरह देखा है.”- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाईंः सम्राट चौधरी ने जहां लालू प्रसाद पर हमला बोला वहीं नीतीश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमारजी के नेतृत्व में काम हो रहा है.सात निश्चय पार्ट-2 चल रहा है. जो योजना यहां पूरी नहीं हो पाई हैं, उसको लेकर हमने जिला प्रशासन से कहा है कि तेजी से इसको आगे बढ़ाएं।
खगड़िया में विकास कार्यों की समीक्षाः इससे पहले सम्राट चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खगड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन और तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. समीक्षा बैठक में खगड़िया जिले के विकास योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में खगड़िया में कई बड़ी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. बैठक में स्थानीय सांसद राजेश वर्मा भी शामिल हुए।
“मेडिकल कॉलेज बनाना है, इंडस्ट्रीज लगानी हैं, कई सड़कें बनानी हैं, कई जगहों के मेले को हमने राजकीय दर्जा देने की बात कही है. खगड़िया बाइपास को फिर से स्थापित करेंगे. इसमें जो इश्यूज थे नगर विकास, सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी का. इसमें हमने तीनों को बैठाकर ये कहा कि इसका काम पीडब्ल्यूडी करेगा.”-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.