Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल गांधी का बयान : बीते दस साल में लोकतंत्र को बड़ी चोट पहुंची

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
Rahul Gandhi became jpg

वॉशिंगटन, एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है। उन्होेंने कहा कि केंद्र चीन से अच्छी तरह नहीं निपट सका। चीनी सैनिकों ने दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया, यह त्रासदी है।

कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने देखा है कि किस तरह महाराष्ट्र में हमारी सरकार छीन ली गई। हमारे विधायकों को खरीदा गया और उन्हें फंसाया गया। वे अचानक भाजपा के विधायक बन गए। लोकतंत्र को बुरी तरह कमजोर किया गया। मुझे भरोसा है कि यह फिर मजबूत होगा।

राहुल ने सवालिया लहजे में कहा, इतना भर कहना काफी नहीं है कि भारतीय मतदाता अपने विचार बदलते रहते हैं। अगर हमारे पास समान अवसर नहीं हों तो मतदाता भले ही समझदार और अपना विचार बदलते रहने वाले हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

राहुल ने कहा हमने चुनाव ऐसे वक्त लड़ा, जब हमारे बैंक खातों पर रोक लगा दी गई। हमारे कोषाध्यक्ष ने साफ-साफ कहा कि हमारे पास धन नहीं है। मैं कोई लोकतंत्र नहीं जानता, जहां ऐसा हुआ हो। मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। भारतीय इतिहास में मैं ऐसा अकेला व्यक्ति हूं जिसे मानहानि के मामले में जेल की सजा हुई। हमारे यहां एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अभी जेल में हैं।