Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने झंडा तोलन किया , देश को खंडित करने वालों से सतर्क रहने की बात की

BySumit ZaaDav

अगस्त 16, 2023
GridArt 20230816 154745680

देश आज आज़ादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में झंडा तोलन कार्यक्रम हो रहा है. बिहार विधानसभा में भी झंडोतोलन कार्यक्रम हुआ. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा में झंडा तोलन किया. साथ ही अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि तिरंगा देश की आन बान शान का प्रतीक है।

अवध बिहारी ने झंडा तोलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तिरंगा देश की आन बान और शान का प्रतीक है. साथ ही कहा कि तमाम सपूतों को मैं नमन करता हूं, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़कर भारत को आजाद कराया है. वहीं आज स्वतंत्रा दिवस के मौके पर देश के तमाम लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हम सभी मुस्तैद रहें, बुलंद रहें, और सतर्क रहें. साथ ही कहा कि जो देश को खंडित करना चाहते हैं, उनको पहचाने, समझे और उनसे सावधान रहें . ताकि हमारा तिरंगा कभी झुके नहीं।

बता दें कि गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने फहराया ने झंडा इसके बाद लोगों को संबोधित किया . सभी नेताओं और मंत्रियों ने भी झंडा तोलन किया. वहीं राबड़ी आवास में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी तिरंगा झंडा फहराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *