भागलपुर के सुल्तानगंज में भी बन सकता है नया एयरपोर्ट
भागलपुर में नया एयरपोर्ट सुल्तानगंज में भी बन सकता है। पहले गोराडीह में ही गोशाला की जमीन पर बनाने का प्रस्ताव था। लेकिन जमीन कम पड़ने की वजह से अब सुल्तानगंज में दो जगह का चयन करते हुए सिविल विमानन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि समाहर्ता ने गोराडीह समेत तीन प्रस्ताव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को भेजा है, जिसमें दो सुल्तानगंज में है।
सुल्तानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण कुल 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इसमें मसदी मौजा में 300 एकड़, नोनसर मौजा में 225 एकड़, राजगंज मौजा में 50 एकड़, कसवा मौजा में 205 एकड़, सुजापुर मौजा में 40 एकड़ और मंझली मौजा में 35 एकड़ जमीन होने की जानकारी दी गई है।
गोराडीह में 660.57 एकड़ सरकारी भूमि होने की बात कही गई है। इसमें गोशाला की वर्तमान 281.57 एकड़ जमीन होगी। खरवा (थाना 470) मौजा में 38 एकड़, भारत सरकार अमानत मौजा में 276 एकड़ और खरवा (थाना 497) में 65 एकड़ जमीन होने की बात कही गई है।
सुल्तानगंज में अकबरनगर-शाहकुंड रोड से पश्चिम एवं फोरलेन से दक्षिण यह जमीन है। इसमें अकबरनगर मौजा में 573.5 एकड़, महेशी में 75 एकड़, रब्बीचक में 10 एकड़, रसीदपुर में 125 एकड़ व मिरहट्टी मौजा में 50 एकड़ यानी कुल 833.5 एकड़ जमीन उपलब्ध है।
मौजा को कितना मुआवजा
मौजा (थाना) रकबा राशि (करोड़)
मसदी (71) 300 240.00
नोनसर (83) 225 108.00
राजगंज (84) 50 10.40
कसवा (79) 205 42.64
सुजापुर (78) 40 8.32
मंझली (80) 35 7.282
कुल 4,16,64,00,000 रुपये
अकबरनगर(62) 573.5 252.34
महेशी (64) 75 19.50
रब्बीचक (65) 10 3.20
रसीदपुर (66) 125 27.50
मिरहट्टी (67) 50 19.20
कुल 3,21,74,00,000 रुपये
खरवा (470) 38 11.40
अमानत (496) 276 88.32
खरवा (497) 65 18.72
कुल 1,18,44,00,000 रुपये
सुल्तानगंज में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट की जमीन के एवज में भू-अर्जन के लिए करीब सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। इसको लेकर समाहर्ता ने सिविल विमानन निदेशालय को चिह्नित मौजे की अनुमानित रकबा की वर्तमान दर (एमवीआर) और मुआवजे की संभावित राशि भी भेजी गई है। प्रस्ताव संख्या 1 में सुल्तानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण चिह्नित कुल 855 एकड़ जमीन के लिए 4 अरब 16 करोड़ 64 लाख रुपये मुआवजा अनुमानित किया गया है।
निदेशालय से स्वीकृति के लिए भेजा प्रस्ताव इसी अंचल के एक अन्य प्रस्ताव में अकबरनगर-शाहकुंड रोड से पश्चिम एवं फोरलेन से दक्षिण 833.5 एकड़ जमीन के लिए 3 अरब 21 करोड़ 74 लाख रुपये मुआवजा का अनुमान लगाया गया है। गोराडीह के पूर्व चिह्नित 660.57 एकड़ में 379 एकड़ के लिए 1 अरब 18 करोड़ 44 लाख रुपये मुआवजा का अनुमान लगाया गया है। एडीएम ने बताया कि निदेशालय को प्रस्ताव भेजने और स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में समाहर्ता स्तर से पत्राचार किया गया है।
प्रस्तावित परियोजना के लिए तीनों भूखंडों का सर्वे नक्शा उपलब्ध कराने के लिए गोराडीह और सुल्तानगंज के सीओ को पत्र भेजा गया है।-महेश्वर प्रसाद सिंह, एडीएम, भागलपुर
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.