अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला मुहम्मद मकसूद अंसारी भागलपुर से गिरफ्तार
भागलपुर : अयोध्या से आई पुलिस टीम ने बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर मस्जिद गली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जैश -ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन का खुद को सदस्य बता 14 जून 2024 को वायरल वीडियो में मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी।
मुहम्मद आमिर का वीडियो वायरल हुआ था, उससे भागलपुर के मकसूद का था नाता
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का कनेक्शन भागलपुर से भी जुड़ गया है। इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम ने बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली से आमिर के सहयोगी मुहम्मद मकसूद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उंसके पास से पुलिस टीम चार मोबाइल भी बरामद किया है। जिसमे उसकी तरफ से फेसबुक और वाट्सएप्प ग्रुप पर अयोध्या धाम मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी।
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी मारने की धमकी दी थी। उंसके मोबाइल से आमिर से जुड़ी जानकारी और अयोध्या धाम मंदिर को उड़ाने से जुड़ी कई जानकारियां मिली है। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार अयोध्या से आई पुलिस टीम तकनीकी निगरानी में मकसूद को बांका जिले के अमरपुर सुल्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया है। लेकिन अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम के अधिकारियों का दावा है कि मकसूद को बडी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली वाले उंसके घर से गिरफ्तार किया है।
एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर अभय शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को सहयोग के लिए लगाया गया। तब उसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली है। पुलिस टीम बरारी पुलिस के सहयोग से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने का प्रयास करती रही। लेकिन फिलहाल स्वास्थ्य जांच कराते हुए उसे वहां के न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है।लेकिन वहां से आई पुलिस टीम उसे लेकर देर रात अयोध्या के लिए रवाना हो गई है।
मकसूद कई बार कर चुका है आमिर से बात
तकनीकी जांच में मिले साक्ष्य बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर निवासी मरहूम हाजी जौहर अंसारी के पुत्र मकसूद जैश -ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से जुड़े आमिर के संपर्क में था। उससे जुड़े देश विरोधी पोस्ट भी शेयर किया करता था। साइबर ठगी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है। संगठन के नाम पर भी लाखों रुपये इकट्ठा करने और नए लड़कों की संगठन में भर्ती को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है
यूपी एसटीएफ भी पहुंची थी साथ
यूपी से एसटीएफ की टीम भी सादे लिबास में इनोवा गाड़ी से पहुंची थी जो वहां से आई स्पेशल टीम के साथ ही थी फिर मकसूद को लेकर रवाना हो गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.