बिहार में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के आसार
बिहार में अगले तीन दिनों तक मॉनसून फिर से सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। राजधानी पटना में भी शनिवार, रविवार और सोमवार को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। राजधानी में सुबह से ही बादल ने अपना घेरा बना लिया है और कई इलाकों में बारिश हो रही है।
दरअसल, तीन मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बिहार समेत पूर्वी भारत में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावा है। इससे राज्य के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। शनिवार को दक्षिण और उत्तर-पूर्व बिहार की कुछ जगहों पर गरज एवं तड़क के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान नवादा, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा और लखीसराय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि, अभी देश में दो मौसमी सिस्टम बने हुए हैं। इस सीजन का तीसरा डिप्रेशन मध्य प्रदेश के उत्तर में था, जो उत्तर-पूर्वी दिशा में मुड़कर उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ था। शनिवार को वह उत्तर प्रदेश के कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य की अधिकतर जगहों पर बारिश होगी। मगर गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर में भारी बारिश की आशंका है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के पश्चिमी एवं मध्य भाग के कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि, 17 सितंबर के बाद मॉनसून संबंधी गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी पटना में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है। रविवार और सोमवार को मध्यम दर्जे की बरसात होने के आसार हैं। मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आएगी, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.