DevotionBhaktiDharmMaharashtra

गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सीएम एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे सलमान खान

Google news

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शनिवार को अपनी बहन अर्पिता के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। साथ ही उन्होंने एक-प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।

20240915 214340 jpg

एकनाथ शिंदे द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में सलमान खान और अर्पिता भगवान की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में सीएम शिंदे एक्टर को गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे। दूसरी तस्वीर में सीएम शिंदे सलमान खान को शॉल, फल और भगवान गणेश की एक मूर्ति भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर सीएम ने एक्टर के साथ मंगलकारी भगवान गणेश की आरती भी की।

सलमान खान ने किया बप्पा का स्वागत

सलमान खान के साथ बहन अर्पिता को भी भेज दिया गया। इस मौके पर शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे और अन्य लोग भी मौजूद थे। सलमान खान शनिवार को अपने घर में बप्पा का स्वागत किया था। उन्होंने गणेश चतुर्थी के त्यौहार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया था। एक्टर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

सलमान खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह अर्पिता खान, उनके पति आयुष शर्मा, सोहेल खान, अरबाज खान, अरहान समेत पुरे खान परिवार के साथ दिखाई दिए। बप्पा का विदाई देते हुए एक्टर दिल खोलकर नाचते हुए दिखाई दिए। काम की बात करें तो सलमान खान इस समय सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण