कार्यक्रम के बीच में हो गई चाकूबाजी, सिख शख्स ने दो लोगों को घोंपा चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्रिटेन के वेस्ट लंदन में सिख समुदाय के एक कार्यक्रम में एक सिख व्यक्ति द्वारा दो लोगों को चाकू मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में उस सिख व्यक्ति को अदालात में पेश किया गया है। जिस कार्यक्रम में चाकूबाजी की यह घटना हुई, यह कार्यक्रम मंगलवार रात को साउथहॉल में आयोजित हुआ था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के वेस्ट लंदन में सिख समुदाय के एक कार्यक्रय में एक सिख व्यक्ति को दो लोगों पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपित किया गया है। पुलिस के अनुसार गुरप्रीत सिंह (25) को यहां के एक्सब्रिज मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और उस पर गंभीर आरोप लगाए गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सिंह पर शरीर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने कोशिश करने(जीबीएच) के आरोप सहित कुल सात आरोप लगाए गए हैं। आरोपी को हिरासत में भेजा गया है और उसे 14 सितंबर को यहां के इस्लेवर्थ क्राउन कोर्ट में पेश किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
खालिस्तान समर्थकों से हुआ झगड़ा!
घटना भारत के स्वतंत्रता दिवस से जुड़े समुदाय के एक कार्यक्रम में मंगलवार रात को साउथहॉल में हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक हुआ है। इसमें कुछ खालिस्तानी समर्थकों के साथ झगड़ा होते दिख रहा है और पुलिस अधिकारी संदिग्धों का पीछा करते नजर आ रहे हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधीक्षक सीन लिंच ने कहा, ‘मैं इस घटना से साउथहॉल और लंदन में सिख समुदाय के बीच उपजी चिंताओं को भली भांति समझता हूं। इस घटना को छोड़ दें तो शेष कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।’
जारी है मामले की जांच
उन्होंने कहा, ‘हमारी जांच जारी है। हम सोशल मीडिया में जारी हो रहे फुटेज से वाकिफ हैं। लोग उस पर अपने तरीके से टिप्पणियां कर रहे हैं। हम लोगों से कयास लगाने से बचने की अपील करते हैं। सौभाग्य से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।’ घटनास्थल से एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसे आगे की पूछताछ होने तक जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक महिला अधिकारी के हाथ में थोड़ी चोट आई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.