Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेकाबू कार ने पहले 2 बाइक सवारों को उड़ाया, फिर 3 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई

ByKumar Aditya

अगस्त 18, 2023
GridArt 20230818 120424084 scaled

महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान करने वाली तस्वीरें आईं हैं। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवारों को उड़ा दिया और फिर बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई। घटना नागपुर के राजीव नगर इलाके की है जहां दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी कार चालक ने इन बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नागपुर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में नागपुर में हिट एंड रन की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

बीच बाजार कार के बोनट पर महिला को घसीटता रहा ड्राइवर

ऐसी ही एक भयानक तस्वीर कल राजस्थान के हनुमानगढ़ से सामने आई थी जहां एक कार ड्राइवर, कार के बोनट पर एक महिला को आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हनुमानगढ़ के मुख्य बस स्टैंड के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे कार गलत साइड मुड़ रही थी तभी एक महिला उस कार के सामने आकर खड़ी हो गई। लेकिन कार ड्राइवर ने गाड़ी रोकी नहीं बल्कि महिला पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश में वो अपनी कार दौड़ाने लगा।

महिला कार के बोनट पर लटक गई और काफी दूर तक घसीटती हुई गई। इस दौरान महिला चिल्लाती रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *