भागलपुर : दुर्गा पूजा में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री की होगी तैनाती
भागलपुर। दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर इसकी पहल हुई है और जिलों में सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए होमगार्ड जवान की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए विभाग पहले से पूरी तरह सर्तक है।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को लिखा है। उन्होंने 28 जिलों में 4500 अतिरिक्त होमगार्ड जवान उपलब्ध कराने की मांग की है। जिन जिलों में दुर्गा पूजा के दौरान अतिरिक्त होमगार्ड जवान की प्रतिनियुक्ति को लेकर लिखा गया है उनमें पटना में सर्वाधिक 12 सौ जवान की जरूरत बताई गई है।
भागलपुर में दो सौ, मुंगेर में डेढ़ सौ, कटिहार में एक सौ, नालंदा में तीन सौ, गया में डेढ़ सौ, नवादा, जहानाबाद और वैशाली में एक-एक सौ, रोहतास में दो सौ, किशनगंज में पचास, खगड़िया और नवगछिया में पचास-पचास, मोतिहारी में दो सौ, बगहा में एक सौ, समस्तीपुर में डेढ़ सौ, दरभंगा में एक सौ, बेगूसराय में पचास, सारण और गोपालगंज में एक-एक सौ होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति होगी। जो सुरक्षा के लिए मुस्तैद किए जाएंगे। जवान किसी भी तरह की अनहोनी से लोगों को सुरक्षा प्रदान करेंगे।
पैरामिलिट्री की होगी तैनाती, 16 तक रहेगी प्रतिनियुक्ति
दुर्गा पूजा में सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए भागलपुर जैसे संवेदनशील जिले में पैरामिलिट्री की कंपनी की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। पिछले साल की तरह ही इस साल भी विसर्जन तक पैरामिलिट्री की कंपनी प्रतिनियुक्त रहेगी। दुर्गा पूजा तीन अक्टूबर से शुरू होगा, 12 अक्टूबर को विसर्जन होना है। होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति को लेकर लिखे पत्र में कहा गया है कि सात अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 10 दिन उनकी प्रतिनियुक्ति जिलों में रहेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.