‘शराब माफियाओं को चेतावनी है, या तो काम छोड़ दो या रास्ता बदल लो’, गया में जब नदी से निकलने लगी बोरियां
शराब तस्करों के अजीब कारनामे आए दिन देखने को मिलते रहे हैं. शराब माफियाओं ने नदी को भी नहीं छोड़ा है. शराब माफिया नदी को सुरक्षित ठिकाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस नदी में पहुंची. नदी के बीचो-बीच पहुंचकर पानी की धार में पुलिस ने शराब की खोजबीन शुरू की. इस क्रम में शराब की बोरियां देखकर पुलिस भी अचंभित रह गई. फिलहाल पुलिस की टीम ने कई बोरे शराब की बरामदगी की है।
गया में शराब की बरामदगी : यह मामला गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. मगध विश्वविद्यालय के कोशिला गांव स्थित नदी में पुलिस पहुंची थी. मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस को नदी से शराब की तस्करी होने की सूचना मिली थी. कार्रवाई में नदी में कई बोरे शराब मिले. शराब माफियाओं ने नदी में पानी के बीच बालू में शराब को दबाने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने काफी मेहनत कर नदी से शराब को ढूंढ लिया. काफी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई है. पुलिस ने शराब बरामदगी के बाद वाहन में लोड किया और थाने ले गई।
पुलिस भी रह गई हैरान : नदी से शराब बरामद कर पुलिस खुद हैरान थी. काफी देर तक नदी में शराब की खोजबीन करने से पुलिस की टीम भी आजीज आ गई. आखिरकार शराब बरामद कर लिया. मौके पर रहे पुलिसकर्मी ने शराब माफियाओं को चेताते हुए हिदायत दे दी. कहा कि, ”शराब माफिया शराब का काम छोड़ दें, अपने रास्ता बदल दें.” फिलहाल पुलिस तस्करों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है।
”नदी के बीचो-बीच शराब को पानी में छुपा कर रखा गया था. दो बोरे शराब की बराबदगी हुई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. शराब माफिया को बड़ी चेतावनी है, वह यह काम छोड़ दें.”- हरिहरनाथ चौबे, पीटीसी, मगध विश्वविद्यालय थाना
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.