चाचा जी की चुप्पी दर्शाती उनकी लाचारी है..’ अशोक चौधरी प्रकरण पर सीएम नीतीश पर रोहिणी का बड़ा हमला
राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने से कोई भी मौका नहीं चूकती. ऐसे में जब बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया और जदयू में उनके खिलाफ कई नेताओं ने तल्ख बयानबाजी की तो अब रोहिणी ने भी तंज कसा है. रोहिणी ने अशोक चौधरी प्रकरण को केंद्रित कर सीएम नीतीश को निशाने पर लिया. रोहिणी ने दावा किया कि जदयू में सबकुछ बढिया नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार लाचार से दिख रहे हैं. जल्द ही जदयू में बिखराव भी देखने को मिलेगा.
रोहिणी आचार्य ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में बिना सीएम नीतीश और जदयू का नाम लिए जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा- ‘चाचा जी के यहाँ सिर – फुटव्वल जारी है , विडंबना तो देखिए ” अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है ” !! .. कहीं ऐसा तो नहीं कि जुगाड़ की मदद से खड़े किए गए चाचा जी के खेमे के अब बिखरने की बारी है !! .. जारी उठापटक पर चाचा जी की चुप्पी दर्शाती उनकी लाचारी है..’
दरअसल, एक दिन पहले ही अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक तुकबंदी पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने ‘बढ़ती उम्र’ शीर्षक से जो पोस्ट लिखा उसे लेकर माना गया कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. पोस्ट किए जाने के कुछ समय बाद ही अशोक चौधरी ने सीएम आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. बाद में उन्होंने नीतीश कुमार से नाराजगी जैसी बातों को अफवाह बताया. हालांकि जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिना अशोक चौधरी का नाम लिए उन्हें सलाह दे दिया कि सीएम नीतीश की उम्र पर कोई टिप्पणी करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है.
वहीं अपने पर होते हमलों के बीच अशोक चौधरी ने फिर से एक पोस्ट किया. उन्होंने ‘मेरा नेता मेरा अभिमान’ के नाम से लिखा कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देना छोड़ दीजिये’. साथ ही सीएम नीतीश के साथ दो तस्वीरें भी साझा कर दीं. वहीं अब रोहिणी आचार्य ने पूरे मसले पर जदयू और नीतीश को घेरते हुए ‘चाचा जी के यहाँ सिर – फुटव्वल जारी है… चाचा जी की चुप्पी दर्शाती उनकी लाचारी है..’ लिखकर उन पर तंज कसा है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.