Uttar Pradesh

पोस्टमार्टम होने से पहले स्ट्रेचर से उठकर खड़ा हुआ युवक

किसी शख्स को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाए और वो अचानक खड़ा हो जाए तो जरा सोचिए वहां मौजूद लोगों की हालत कैसी होगी? बिहार के नालंदा जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

बिहारशरीफ के अस्पताल में सफाई कर्मी ने सूचना दी कि सुबह से ही पहले मंजिल स्थित शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद है। उसकी सूचना पर पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था. पुलिसकर्मी और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी किसी ने भी शख्स की नब्ज को बिना टटोले ही उसे मृत समझ लिया।

अब शौचालय में शव मिलने की खबर अस्पताल में आग की तरह फैल गई. पुलिस भी युवक को बाथरूम से निकलने से पहले एफएसएल टीम का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को दी. सिविल सर्जन ने भी जब बाथरूम में आकर उसे देखा तो बिना नब्ज बिना टटोले सफाई कर्मी को पोस्टमार्टम के पास ले जाने का आदेश दिया।

जैसे ही युवक के कानों तक यह बात पहुंची वह उठ खड़ा हो गया। अब ये युवक को खड़ा होता देख सिविल सर्जन भी हक्का-बक्का रह गए, वहां मौजूद लोग भी डर गए कि यहां तो युवक की डेड बॉडी पड़ी हुई थी तो वो जिंदा कैसे हो गया? बाद में सबका ध्यान गया कि इसकी तो नब्ज को चेक किए बिना ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था। बाद में यह जाना हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया।

दरअसल, युवक अस्थावां के जिराइन गांव का राकेश कुमार है. वह सदर अस्पताल में दवा लेने आया था। हालांकि, वो नशे की हालत में था। इसे बाद पुलिस उसे लेकर थाना चली गई. युवक को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था। इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गई गिर गया था. हालांकि, जब वह देखने गए तो युवक उठकर खड़ा हो गया और खुद चलकर नीचे उतरा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी