वाराणसी में नौका संचालन पर रोक, नाविकों के सामने रोजी-रोटी का संकट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले कुछ दिनों में गंगा नदी में जल स्तर में कमी के बावजूद, गंगा तट पर नौका संचालन पर जारी प्रतिबंध के कारण वाराणसी के नाविक समुदाय को आजीविका संकट का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भारी वर्षा के कारण गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि के बाद अब नदी के जल स्तर में गिरावट आ रही है। नाविक समुदाय ने सरकार से नौका संचालन फिर से शुरू करने का अनुरोध किया ताकि समुदाय की आजीविका फिर से शुरू हो सके।
एक स्थानीय नाविक, अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि उच्च जल स्तर के कारण नौका संचालन पर प्रतिबंध लगाए हुए ढाई महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन चूंकि नावें ही उनकी एकमात्र आजीविका हैं, इसलिए उनके पास पानी खत्म हो गया है। पैसे की कमी के कारण उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने और अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
नाविक, अशोक कुमार ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा, “बहुत दिक्कतें हैं, हमारी रोजी-रोटी इसी नाव से चलती है। मेरा परिवार, दिहाड़ी मजदूरी, काम सब कुछ नाव की बदौलत ही चलता है, ढाई महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन हमारी नौकायन गतिविधियां बंद हैं। इस वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मैं अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं दे पा रहा हूं, मेरा बच्चा बीमार है और मेरे पास अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं, मुझे पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं लेकिन कोई देने को तैयार नहीं है, मुझे पैसे देने वाला भी कोई नहीं है। स्थिति गंभीर है। मुझे लगता है कि इस तरह जीने से बेहतर है कि मेरे परिवार के सदस्य आत्महत्या करके मर जाएं, यही स्थिति है।”
उन्होंने सरकार से नौका संचालन फिर से शुरू करने का अनुरोध किया ताकि समुदाय की आजीविका फिर से शुरू हो सके। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि सरकार हमारा नौका संचालन फिर से शुरू करे, ताकि हम शांति से रह सकें, कमा सकें और कुछ खा सकें। एक अन्य स्थानीय नाविक शिवानीन सहानी ने कहा कि हाल ही में बहुत सारे मीडियाकर्मी उनकी स्थिति के बारे में पूछने आए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी उनके संकट के लिए कोई समर्थन नहीं मिला है। नौका परिचालन बंद होने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। काफी समय से बहुत सारे मीडिया वाले आए हैं, उन्होंने हमसे हमारी स्थिति के बारे में पूछा, हम कैसे रहते हैं, क्या हमारा परिवार गुजर-बसर कर पा रहा है या नहीं, और हमसे सब कुछ पूछा, लेकिन अब तक हमें कोई समर्थन नहीं मिला है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पानी पूरी तरह से सामान्य स्तर पर आने में एक सप्ताह या 15 दिन और लग सकते हैं, साथ ही उन्होंने सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि नाविकों के परिवार भूखे न मरें। हम चाहते हैं कि सरकार यह समझे कि हमारी रोजी-रोटी बंद हो गई है, इसलिए हमारा परिवार भूखा न मरे, हमारे परिवार को अन्य कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसकी व्यवस्था करे। हमारी रोजी-रोटी बंद हुए 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। गंगा का पानी घट रहा है, हमें लगता है कि पानी घटने में 10 से 15 दिन और लगेंगे।
बता दें कि गंगा नदी के जल स्तर में धीरे-धीरे गिरावट के कारण कीचड़, गंदगी और गाद जमा हो गई है, जिसकी सफाई के प्रयास जारी हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.