650 करोड़ से बनेगी भागलपुर से बांका के रास्ते झारखंड जाने वाली सड़क
भागलपुर से बांका के रास्ते झारखंड जाने वाली 58.473 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई अब दोगुनी होगी। राज्य सरकार ने मुंगेर के असरगंज से लेकर बांका के इंग्लिश मोड़-धौरैया तक वर्तमान सड़क के चौड़ीकरण के लिए 650.51 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट-4 (बीएसएचपी-4) के तहत यह सड़क चौड़ी होगी। अभी यह एमडीआर है। सड़क चौड़ी होने के बाद स्टेट हाइवे का दर्जा दिया जाएगा। इतनी बड़ी राशि से पुल-पुलिया, आरओबी और बायपास का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए वित्त पोषण एशियन विकास बैंक (एडीबी) ने किया है।
श्रावणी मेला में कांवरियों को नई सड़क से मिलेगी सहूलियत
इस परियोजना के कार्यान्वयन का जिम्मा बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) को दिया गया है। विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद भागलपुर से भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही श्रावणी मेला में कांवरियों को भी सहूलियत होगी। इस सड़क के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण हो जाने से अमरपुर, धोरैया, रजौन और बांका के अलावा कई अन्य प्रखंड के लोगों को काफी सुविधा होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.