आंगनबाड़ी केंद्र के करीब एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी
बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र में विषाक्त भोजन खाने से 11 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। इसके अलावा एक महिला भी विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़ी है। नवादा नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव की यह घटना बताई जा रही है।
विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़े सभी लोगों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है। महुली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार के दिन खिचड़ी बना था और इस खिचड़ी में छिपकली कहीं से आकर गिर गई और वही विषाक्त भोजन खाने से सभी बच्चे बीमार पड़ गए।
सभी बच्चों की उम्र दो से पांच साल के बीच में है। वही 26 वर्षीय महिला भी उस विषाक्त खिचड़ी खाने से बीमार पड़ी है। डॉक्टरों की टीम सर्जिकल वार्ड में सभी बच्चों का इलाज कर रही है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज का समय से शुरू कर दिया गया है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल सभी बच्चों को का नवादा अस्पताल में इलाज जारी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.