कोसी बराज के सभी फाटक खुलने से बिहपुर से कटरिया तक मंडराया बाढ़ का खतरा
कोसी बराज के सभी फाटक खोल दिए जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल में भी दहशत है। लोग रतजगा कर रहे हैं, प्रशासन ने हाई अलर्ट किया है तो सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील भी की है। बिहपुर से कटरिया तक बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पहले से कोसी कछार के कई गांवों टोलों बाढ़ का पानी है। अब फिर से उफनाई कोसी कहर बरपा सकती है। आशंका है कि कोसी के इस रौद्र रूप से नवगछिया के काफी लोग प्रभावित होंगे। पहले भी कोसी से इस इलाके में भारी तबाही हो चुकी है।
आशंका है कि कोसी की तलहटी में बसे भवनपुरा, रतनपुरा, कोरचक्का, सकुचा, पुनामा प्रताप नगर, सहोरा, मदरौनी और चापर में भारी तबाही मच सकती है। कोसी की बाढ़ का पानी खरनयी नदी के रास्ते नवगछिया बाजार में भी घुसकर तबाही मचा सकती है। हाई अलर्ट के बाद कोसी किनारे रहनेवाले गावों के लोग अपने लिए सुरक्षित स्थानों की तालाश में जुट गए हैं। कुछ लाचार लोग ऐसे भी हैं जो जलस्तर बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। पूरे नवगछिया अनुमंडल में अगर कोसी का रौद्र रूप कहर बनकर टूटा तो लगभग 60 से 80 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं। इसमें नवगछिया बाजार का भी कुछ इलाका शामिल होगा। अभी चौकीदार, अंचलकर्मियों के जरिये लोगों से सुरक्षित ठिकाने पर जाने की अपील हो रही है।
जलस्तर नापने नदी किनारे लाठी गाड़ दी, एक आदमी की निगरानी
कोसी की गोद में रहे सकुचा के लोग रतजगा कर रहे हैं। ग्रामीण गौरीशंकर, सुनील और अर्जुन ने बताया कि अभी कोसी नदी शांत है लेकिन रात से पानी बढ़ेगा। नदी किनारे लाठी गाड़ दिए हैं, एक आदमी देख रहा है। पानी बढ़ने के बाद हमलोग बांध पर चले जाएंगे। वैसे बांध भी कमजोर है पानी का दबाव नहीं झेल पाएगा। गांव की आबादी लगभग एक हजार की है।
पानी उतरने के बाद एनएच की मरम्मत शुरू
भागलपुर। बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही एनएच डिवीजन रेस्टोरेशन (पुन मरम्मत) काम में जुट गया है। सबौर के पास क्षतिग्रस्त डायवर्जन का काम शुरू किया गया है। एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते गंगा में तेज करंट के चलते डायवर्जन का आधा भाग कट गया था। अब पानी उतर गया है तो इसको दोबारा मोटरेबल बनाया गया है। एनएच चौड़ीकरण का काम करने वाली ठेका एजेंसियों के कैंप ऑफिस में अभी भी पानी जमा है। वहां से पूरी तरह से पानी उतरने के बाद जहां-जहां एनएच सड़क में गड्ढा बन गया है। उसकी पैचिंग का काम कराया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.