खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी
बिहार में सभावित बाढ़ के खतरे ने कई जिलों में जहां लोगों की नींद उड़ा दी है तो वहीं जिला प्रसासन की परेशानी बढ़ गई है। शिवहर में बागमती नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कहीं तटबंध में रिसाव शुरू हो गया है तो कहीं घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिला प्रशासन ने बांध को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
दरअसल, इस साल शिवहर में बागमती ने सारी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बागमती नदी खतरे के निशान से 222 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। शिवहर के बेलवा में बागमती नदी के सुरक्षात्मक तटबंध में तेजी से रिसाव हो रहा है। तटबंध पर खतरा मंडराने के बाद इलाके के लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बेलवा पहुँचकर मौके पर बड़ी तादाद में मजदूरों को रिसाव रोकने के लिए लगाया गया है। बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बागमती नदी पूरे उफान पर है। सभी जगहों पर बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। तरियानी के खुरपट्टी, पुरनहिया के बराही ओर पिपराही के दोस्तिया के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।
हालात से निपटने को लेकर जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घर में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया रहा है। जानकारी के अनुसार शिवहर के पिपराही, परसौनी बैज, धनकौल के तटबंधों में भी रिसाव की सूचना है। स्थानीय लोग और अभियंताओं की टीम रिसाव बंद करने में जुटे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.