SitamarhiBihar

सीतामढ़ी में बागमती नदी ने रौद्र रूप किया धारण

सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड स्थित मधकौल बांध पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया। बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही तेजी से वृद्धि के कारण तटबंध पर दबाव बना था जिसके कारण बांध टूटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

वही गांव की तरफ तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। सूचना के बाद एसडीओ मौके पर पहुंचे हैं। मधकौल बांध टूटने के बाद तीव्र गति से पानी गांव की तरफ बढ़ रहा है। बागमती नदी के रौद्र रूप धारण करने के कारण पूरे इलाके में बात का पानी फैल गया है। वही तटबंध पर नदी के पानी का तेज दबाव बना हुआ है

बाढ़ के संभावित खतरे को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन अलर्ट है। सीतामढ़ी डीएम और एसपी ने बेलसंड प्रखंड के विभिन्न बांधों का कल निरीक्षण किया था और इस दौरान बागमती विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ को बांध की मरम्मती एवं रेन कट को ठीक करने का निर्देश दिया गया था।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण