Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जमैका के प्रधानमंत्री आधिकारिक यात्रा पर 30 सितम्बर को आएंगे भारत

ByKumar Aditya

सितम्बर 29, 2024
20240929 234806 jpg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। यह उनकी और जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी और प्रधानमंत्री डॉ. होलनेस बहुपक्षीय बैठकों के दौरान कई बार मिल चुके हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री डॉ. होलनेस प्रधानमंत्री माेदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। डॉ. होलनेस भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री होलनेस को अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने, व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्रदान करेगी। यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि भारत और जमैका के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों तथा क्रिकेट के प्रति जुनून में परिलक्षित होते हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलने, आर्थिक सहयोग बढ़ने तथा जमैका और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत मिलने की उम्मीद है।