National

2 अक्टूबर को झारखंड आएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को झारखंड दौरे पर हजारीबाग आएंगे और मटवारी गांधी मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंग। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी की परिवर्तन सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी। इसको लेकरबरही एनएच आईबी में भाजपा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और संचालन बरही मंडल अध्यक्ष भगवान केसरी ने किया।

वहीं, पीएम के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हजारीबाग की परिवर्तन सभा को ऐतिहासिक बनाना है। इसके लिए भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी मेहनत से लग जाना है। साधन की जो भी जरूरत होगी, उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि परिवर्तन सभा में सबसे बड़ी भागीदारी बरही विधानसभा क्षेत्र से होगी। बरही, चौपारण, पदमा, चंदवारा से 20 से 25 हजार लोग पीएम मोदी की सभा में शिरकत करेंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी के आइजी, एडीजी सहित कई आला अधिकारियों ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।  एसपीजी के आइजी परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह स्थल मटवारी गांधी मैदान पहुंचे। आइजी झारखंड पुलिस एकेडमी स्थित हैलीपेड का निरीक्षण किया और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय ने एसपीजी के आइजी, झारखंड पुलिस के एडीजी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस बैठक में डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसके लिए शहर में तीन हजार पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया जा रहा है।  इसके अलावा रैप के दो कंपनी को भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा राज्य भर के सात एसपी, 45 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 400 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को भी जिले में हाई अलर्ट में रखा गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी