BegusaraiBihar

बाइक सवार तीन मजदूर को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय में रफ्तार का कहर देखने को मिली है। यहां सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गई है। यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगरहा डीह स्थित NH- 28 की है।यह घटना ट्रक की चपेट में आने से हुआ है, जहां एक बाइक पर सवार तीनों युवक मजदूरी करके घर वापस लौट रहे। तभी घटना के शिकार हो गए।

वहीं, इस घटना में तीनों मृतक युवक की पहचान फुलवारिया थाना क्षेत्र के बगरहा डीह वार्ड-13 निवासी सिंघौ महतो का 24 वर्षीया पूत्र सिकंदर महतो, अरुण दास का 26 वर्षीया पुत्र दिलीप दास और वार्ड-9 के रहने वाले सुधीर महतो का 22 वर्षीया पुत्र चंदन महतो के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि आलापुर मुसहरी से काम करके घर लौट रहा था। तभी बगराहा डीह के समीप NH- 28 पर ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही बाइक सवार सिकंदर महतो की मौत हो गई । दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फुलवरिया थाने पुलिस को सूचना दी, सुचना मिलते ही मौके पर फुलवरिया थाने की पुलिस पहुंच कर घायल यूवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों युवक के भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण