तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा भारत : संतोष कुमार
भागलपुर : आज गौशाला प्रांगण मे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत डॉ आर बालासुब्रमणियम जी द्वारा लिखित पुस्तक पॉवर विदिन-लीडरशिप लेगेसी ऑफ़ नरेंद्र मोदी जी पे संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मे किया गया।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की भारत के आत्मनिर्भर बनने का सपना तभी साकार होगा जब उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुएं मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया हो। हमें चीन की तर्ज पर सस्ते दर पर उत्पाद करना होगा साथ ही साथ हमें विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों को आगे लाना होगा। आज देश सेना के उपयोगी सामान हथियार बनाना, विमान बनाने के साथ-साथ खाद्यान्न एवं अन्य मामले में आत्म निर्भर बना हैं।हम अनाज दूसरे देश को भी दे रहे हैं।
प्रदेश मीडिया पेनेलिस्ट प्रीति शेखर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लिए समस्त नागरिकों के समग्र विकास के लिए कार्य किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कुशलता, रोजगार-स्वरोजगार के अवसर सभी क्षेत्रों में जन-हितकारी योजनाओं से सभी नागरिकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है।
जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला ने कहा की कहा कि जब एक आम व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना तो उन्होंने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति की चिंता की।
इस अवसर विजय कुशवाहा,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,विनोद सिन्हा,प्रणव दास,निरंजन चंद्रवंशी,आशीष सिंह,अनुपलाल साह,पिंकी बागोरिया, विनीत भगत,दिनेश मंडल, दीपक,आदित्य ताती,दानिश इक़बाल आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.