‘मेरा टाइम टफ रहा…’, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाकर इमोशनल हुए रिंकू सिंह
कहते हैं सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आपकी मेहनत आपको एक न एक दिन सफलता के मुकाम पर जरूर लेकर जाती है। अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने इसे साकार कर दिखाया है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रिंकू को पिछले मैच में बारिश के चलते बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने मैदान पर उतरकर गदर मचा दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
रिंकू ने पांचवें नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 38 रन कूटे। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया 20 ओवर में 185 रन का बड़ा स्कोर बना सकी। रिंकू की शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
For his crucial and entertaining knock down the order, Rinku Singh receives the Player of the Match award 👏👏#TeamIndia complete a 33-run victory in Dublin 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/vLHHA69lGg#IREvIND | @rinkusingh235 pic.twitter.com/OhxKiC7c3h
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
इसके बाद प्रजेंटर ने उनसे बात करनी चाही, लेकिन भाषा की वजह से जसप्रीत बुमराह को उनके ट्रांसलेशन के लिए साथ आना पड़ा। प्रजेंटर ने उनसे इंग्लिश में सवाल पूछे। जिसके जवाब रिंकू ने हिंदी में दिए। बुमराह ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
मेरा टाइम टफ रहा
रिंकू से पूछा गया कि आपने ये कैसे किया? इस पर उन्होंने कहा- मैंने पिछले आईपीएल में फिनिशर के तौर पर ऐसा किया है। मेरा लक्ष्य साफ था- लास्ट में जो दो ओवर मिलेंगे, मैं उनका पूरा इस्तेमाल करूंगा। इस दौरान मैं शांत रहा और अपना काम करता गया। रिंकू ने आगे कहा- मैं 10 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। मेरा टाइम टफ रहा है। यहां तक आने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है और खुशी है कि सभी प्रयास सफल हुए हैं। आईपीएल के दौरान भी मैंने मेहनत जारी रखी और इस तरह की पारियां खेलीं। पहले ही मैच में मिल गया मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाकर खुश हूं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.