BiharCrime

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वाहन चेकिंग में 5 किलो नेपाली गांजा लदी एक टोयोटा कार जब्त

मधवापुर। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और थाना पुलिस ने ज्वांइट चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान मधवापुर गांधी चौक पर वाहन चेकिंग में 5 किलो नेपाली गांजा लदी एक टोयोटा कार जब्त किया है।सुरक्षा बलों को देख धंधेबाज कार छोड़ नेपाल की ओर भाग निकला।

एसएसबी कैम्प मधवापुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रिषिकेश कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के मधवापुर स्थित गांधी चौक के पास उनके नेतृत्व में ज्वांइट चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक टोयोटा कार नेपाल की ओर से तेजी से भारतीय क्षेत्र की ओर आ रही थी।

दो की संख्या में थे कार सवार

सुरक्षा बलों ने जब कार को रोका तो उसमें सवार दो की संख्या में धंधेबाज गाड़ी वहीं छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। हालांकि, जवानों ने कुछ दूर तक उनका पिछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। धंधेबाज नेपाल में प्रवेश कर गया।

कार की तलाशी के दौरान डिक्की में छिपाकर रखा 5 किलो नेपाली गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद नेपाली गांजा समेत जब्त कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ज्वॉइन चेक पोस्ट ड्यूटी में मधवापुर थाना के एसआई अरविंद पासवान समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

950 बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

इसके अलावा हरलाखी थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 950 बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई है।

पहली कार्रवाई एसआई हीरालाल राम ने अन्य पुलिस बल के साथ बेलाटोल के नजदीक की। जहां पुलिस ने तीन सौ बोतल शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास