WeatherBiharPatna

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, बिहार के 30 से अधिक जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

बिहार में एक बार फिर उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिले के लोग  उमस भरी गर्मी के कारण परेशान हैं। तो वहीं दुसरी ओर बिहार के कई जिलें फिलहाल बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ के कारण लाखों लोग विस्थापित हो गए है। कई जिलों में तटबंध टूटने के कारण आस पास के गांव में त्राहिमाम की स्थिति है। बाढ़ के कारण लाखों लोग अपने आशियाने को छोड़कर सड़क पर या फिर राहत शिविर में रहने को मजबूर है।

मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक एक बार बिहार पर बाढ़ का भयंकर खतरा मंडरा रहा हैं। मौसम विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से चक्रवात उठने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं नेपाल की ओर से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में एक बार फिर बिहार पर दोहरा संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि अभी तक जो बाढ़ का असर है वह नेपाल में आई आफत की वजह से ही है। जिसके चलते कोसी, गंडक, घाघरा, अध्वारा समूह की नदियां उफान पर चल रही हैं। सभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटो के लिए बिहार के कई जिलों में येलो अर्लट जारी किए गया है। विभाग की माने तो बिहार के जमुई , बांका और नवादा में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान किया गया है। इस दौरान भीषण बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन तथा वज्रपात की आशंका जताई गई है।

हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इन जिलों के लोगों से मौसम विभाग ने आग्रह किया है औऱ कहा है कि इस मौसम की स्थिति को देखते हुए आप सतर्क और सावधान रहें। यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करे। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 35.9 डिग्री सेलसियस गोपालगंज में दर्ज किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास