MotihariBihar

खौफनाक वारदात: बिहार में आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मारकर हत्या –

बिहार के पूर्वी चंपारण में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी. मृतका अपने घर में अकेले रहती थी. उसके घर से ही उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान 40 वर्षीय सीमा देवी के रूप मे हुई है.

मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या : घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अरेराज डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक मिसफायर जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश प्रतित होता है.

”आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी की हत्या उनके घर पर किए जाने की सूचना मिली. त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई. घटनास्थल से एक मिसफायर गोली बरामद हुई है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. प्रथम दृष्टया इस घटना में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है. हर बिंदु पर जांच कर जल्द से जल्द इस कांड का उद्भेदन किया जाएगा.”रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज

पारिवारिक कलह के कारण अकेले रहती थी मृतका : मिली जानकारी के अनुसार, मृतका सीमा देवी अपने मायके में अकेले रहती थी. उसकी शादी छपरा में हुई थी लेकिन पारिवारिक कलह के कारण वह मायके में आकर रहने लगी. कोई बच्चा नहीं होने के कारण वह अपनी भतीजी को अपने साथ रखती थी. हालांकि तीन माह पूर्व वह अपने पिता के साथ चली गई.

ब्याज पर पैसा लगाती थी : मृतका सीमा देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 की सहायिका थी और वह ब्याज पर पैसा लगाने का काम करती थी. शुक्रवार को जब आंगनबाड़ी केंद्र पर वह नहीं पहुंची तो सेविका ने उसको फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा. इसके बाद अगल-बगल के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की.

घर के अंदर देखा तो होश उड़ गए : अगल-बगल के लोगों ने खिड़की से अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी था और बाहर दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है.

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास