बदमाशों ने युवक की आंख फोड़ कर दी सजा-ए-मौत, हत्या के बाद शव को पानी में फेंका
शिवहर में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पानी से युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को स्टेट हाईवे-54 पर शव रखकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। घटना तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव की है।
मृतक की पहचान, वार्ड नंबर- 09 निवासी राज मंगल पासवान के 30 वर्षीय बेटे सुरेश पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेश पिछले तीन दिनों से घर से गायब था और रविवार की सुबह उसका शव कुशहर वार्ड नंबर 01 तालाब में उपलता हुआ बरामद हुआ। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को कुशहर चौक पर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया। सड़क जाम के कारण एसएच- 54 पर घंटों यातायात बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार समेत कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम का गठन कर कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया जा रहा है। एसडीपीओ ने 12 घंटा के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। उधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.