MotihariBihar

50 हजार की इनामी महिला अपराधी गिरफ्तार, ऐसे रखी अपराध की दुनिया में कदम

गिरफ्तार महिला अपराधी प्रतिबंधित संगठन की सदस्य थी. इसके उपर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. रीता सिंह के उपर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी से संबंधित 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार रीता सिंह से पूछताछ कर रही है.

50 हजार की इनामी महिला अपराधी गिरफ्तार : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पताही थाना और एसटीएफ के एसओजी 8 टीम ने जिला की कुख्यात अपराधी रीता सिंह को पताही से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. रीता सिंह पर एक दर्जन से भी ज्यादा केस हैं. कुल आठ कांडों में यह फरार चल रही थी.

‘रीता सिंह पर हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराध के मामले हैं. जिनमें यह वांछित थी और इसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पताही थाना के चार, मधुबन थाना के एक और फेनहारा थाना के दो लूट कांडों में फरार चल रही थी. इस आपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार के इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.”स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

नक्सलियों ने पति को मार दिया था : गिरफ्तार रीता सिंह पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार रीता सिंह का संबंध प्रतिबंधित संगठन से भी रहा है लेकिन किस प्रतिबंधित संगठन की यह सदस्य थी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. रीता सिंह के पति जितेंद्र सिंह मुखिया थे और मुखिया रहते वर्ष 2004 में नक्सलियों ने जितेंद्र सिंह के घर पर धावा बोलकर उनकी हत्या कर दी थी.

अपराध की दुनिया में रखा कदम : पति की हत्या के बाद रीता सिंह ने गांव छोड़ दिया. फिर कुछ महीनों बाद रीता सिंह का नाम अचानक अपराधिक गतिविधियों में आने लगा. उनपर पकड़ीदयाल थाना में हत्या का प्रयास, फेनहारा थाना में लूट और रंगदारी के दो अलग-अलग मामले, पताही थाना में लूट, हत्या, रंगदारी और विविध कांड के चार अलग-अलग मामले के अलावा मधुबन थाना में रंगदारी का एक कांड दर्ज है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी