GayaBihar

‘मेरे पास पैसे नहीं है..बाईपोस्ट भेज दें मेरा आईफोन’, रशियन ब्लॉगर ने गया पुलिस से ये क्यों कहा?

रशियन ब्लॉगर के आईफोन को अपराधियों ने चलती ट्रेन से झपट लिया था. यह घटना 17 सितंबर 2024 को हुई थी. इस घटना के बाद काफी निराश होकर नीना अपने देश रूस को लौट गई थी. इस बीच गया रेल थाने की पुलिस ने आईफोन बारामद कर लिया है.

रूसी महिला पर्यटक को बनाया शिकार: वहीं नीना को उसका मोबाइल बरामद होने की सूचना दी गई. जिस पर रशियन ब्लॉगर ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है, कि वह फिर से इंडिया आए और अपने आईफोन को ले जाए. वह बाई पोस्ट मोबाइल को रिसीव करने की कोशिश करेगी. यह घटना फल्गु रेलवे ब्रिज पर हुई थी. इसी हफ्ते बीते मंगलवार को गया रेल थाना की पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने मोबाइल बरामद करते हुए एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया.

“मेरे पास पैसे नहीं है और बहुत कम उम्मीद है कि अपने देश से बिहार के गया आ सकूं. यह भी अफसोस है कि मेरे मोबाइल के वीडियोज रिकवर नहीं हो सकेगें. बरामद मोबाइल डैमेज हो गया है, इसका अफसोस भी है. आईफोन को बाई पोस्ट रिसीव करने की कोशिश करुंगी.” नीना, रूसी महिला पर्यटक

मोबाइल की बरामदगी में लगे कई हफ्ते: रेल थाना की पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई शुरू की लेकिन उतनी सक्रियता नहीं दिखाई दी. छीने गए आईफोन का अपराधी उपयोग कर रहा था. फिर भी पुलिस को मोबाइल बरामद करने और अपराधी को पकड़ने में कई हफ्ते लग गए. जल्द ही अपराधी पकड़ा जाता तो मोबाइल की बारामदगी हो जाती और नीना अपने आईफोन को साथ ले जाने में सफल रहती.

कार्रवाई में देरी से निराश हुई नीना: रूसी महिला पर्यटक नीना थोड़ी निराश है. वह मंगलवार तक दक्षिण भारत में ही थी. इसके बाद वो अपने स्वदेश रूस को लौट गई. उसने बताया कि वह अपना आईफोन लेने नहीं आ सकती, बल्कि बाई पोस्ट रिसीव करने की कोशिश करेंगी. अगर पुलिस की द्वारा जल्द एक्शन लिया जाता तो आज नीना अपने मोबाइल को साथ ले जाती.

कैसे चोरों ने झपटा फोन: रूसी महिला पर्यटक ट्रेन से यात्रा कर रही थी. इसी क्रम में गया अंतर्गत फल्गु ब्रिज के पास झपटटा मारकर अपराधियों ने विदेशी महिला पर्यटक का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. गया-कामाख्या एक्सप्रेस से नीना जिस यात्रा कर रही थी, जिसमें मेडिकल के छात्र भी यात्रा कर रहे थे. इसी क्रम में गया-मानपुर जंक्शन के बीच फल्गु ब्रिज पर यह घटना हुई थी.

मेडिकल के छात्रों ने की नीना की सहायता: रूसी महिला पर्यटक नीना के साथ यह घटना हुई तो कोई यात्री उसकी बातों को समझ नहीं पा रहा था. हालांकि उस बोगी में मौजूद मेडिकल के छात्राओं ने अंग्रेजी भाषा में नीना से बात की और पूरा मामला सामने आया. इसके बाद मेडिकल के छात्रों ने टीटीई के द्वारा कंट्रोल को मैसेज करवाया और नवादा रेल थाना की सूचना दी गई. फिर शेखपुरा जीआरपी थाने में नीना ने लिखित शिकायत की. इसके बाद रूसी महिला पर्यटक को कामाख्या स्टेशन पर मेडिकल के छात्रों ने जीआरपी और आरपीएफ से मदद देने की बात कही.

ब्लॉगर और ट्रैवलर है रूसी पर्यटक: वहीं नीना के अनुसार वह एक ब्लॉगर है और सोलो ट्रैवलर भी है. वह ट्रेन पर यात्रा के दौरान फल्गु नदी का वीडियो बना रही थी. इसी क्रम में उसके हाथ पर झपट्टा मारते मोबाइल छीन लिया था. वहीं रेल थाना की पुलिस के अनुसार रूसी महिला पर्यटक के मोबाइल की बरामदगी कर ली गई है. आईफोन के साथ एक चोर को पकड़ा गया है और आगे की कार्रवाई हो रही है.

“एक रूसी पर्यटक का गया-कामाख्या एक्सप्रेस से यात्रा करने के दौरान फल्गु ब्रिज के पास झपटटा मारकर अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल बरामद किया और एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.”रेल थाना की पुलिस


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी