EntertainmentBollywood

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी पर भारी पड़े पवन सिंह, ‘आई नहीं’ के बाद ‘चुम्मा’ गाने से 2 मिनट में जमा दिया रंग

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह का कद अब हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हालिया रिलीज ‘स्त्री 2’ फिल्म में उन्होंने ‘आई नहीं’ गीत गाया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। देखते ही देखते यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आ गया। वहीं, अब इस फिल्म की सफलता के बाद पवन सिंह का नया गाना ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से आया है। फिल्म का गाना ‘चुम्मा’ जिसमें भोजपुरी का स्वैग भी देखने को मिला है। यूट्यूब पर कुछ मिनटों में इस गाने को लाखों व्यूज मिले हैं। 5 अक्टूबर को इसको रिलीज किया गया है। इस गाने में राजकुमार राव और पवन सिंह की जोड़ी दूसरी बार देखने को मिली है।

राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, अब वह 11 अक्टूबर को फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। तृप्ति डिमरी के साथ वह ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई देंगे। अब उसका ही एक नया गाना आया है, जिसका नाम Chumma है, इसमें वह पवन सिंह के साथ ताल से ताल मिलाते दिख रहे हैं। हर कोई दोनों की एक बार फिर से जुगलबंदी देख खुश है। हर कोई भोजपुरी स्टार की तारीफ कर रहा है कि उन्होंने माहौल बना दिया है।

भोजपुरी के सबसे महंगे कलाकारों में से हैं पवन सिंह

बता दें कि पवन सिंह मौजूदा समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं, उन्हें भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार कहा जाता है। वह भोजपुरी के सबसे महंगे कलाकारों में से हैं और सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं। बॉलीवुड में उनकी एंट्री के बाद से उनकी डिमांड बढ़ने लगी है। भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मनोज तिवारी ने हाल ही में कहा था पवन सिंह मौजूदा समय में सबसे बड़े स्टार हैं। हालांकि, यूं तो कई स्टार हैं। लेकिन, पवन सिंह सबसे आगे हैं।

मनोज तिवारी ने भी हिन्दी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में गाया

पवन सिंह से पहले मनोज तिवारी ने भी हिन्दी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘जिया हो बिहार के लाला’ गाना गाकर धमाल मचाया था। मनोज ने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में टाइटल सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन गाया था।

रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को हाल ही में ऑस्कर में एंट्री

इसके अलावा भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार रवि किशन भी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों का भी रुख किया है। रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को हाल ही में ऑस्कर में एंट्री मिली है। कहना गलत नहीं होगा कि पवन सिंह भी अपने टेलेंट के दम पर अपने सीनियर कलाकारों की तरह की हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री पर छाने को तैयार हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास