Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

ByLuv Kush

अक्टूबर 13, 2024
Accident

बिहार में सड़क हादसे के मामले में कमी देखने को नहीं मिल रही है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं न कहीं से सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने की खबरें निकलकर सामने आती रहती है।इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कटिहार से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है।

जानकारी के अनुसार, कटिहार – पूर्णिया NH 31 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां मोटरसाइकिल और कार मे भयानक टक्कर हुई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पे ही मौत हो गई।

वहीं,घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गई हैं। जबकि इस घटना के बाद भीड़ जमा होने की वजह से सड़क जाम हो गया। इसके बाद पुलिस की मदद से जाम को खाली करवाने कवायत शुरू कर दी गई हैं। यह मामला कटिहार के IPG मॉल के समीप के समीप दलन का बताया जा रहा है।