BiharPatna

’24 घंटे में दो टके के अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा’, लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव का खुला चैलेंज

उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म करने की दो टूक चेतावनी दी है. पप्पू यादव ने लिखा कि जेल में बैठा एक अपराधी लोगों को चुनौती देकर मार रहा है. और सरकार से लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना का उदाहरण दिया.

”यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती देकर लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.”- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

‘जेल में बैठा आदमी नहीं संभल रहा है’ : पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि एक आदमी 140 करोड़ की आबादी से ऊपर हो गया है. जेल में बैठकर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. अंदर से बैठकर लोगों को मारने की चुनौती दे रहा है. कह रहा है बचना है तो बच ले. जो करना है करले. उन्होंने देश की न्यायालय को लेकर भी कहा कि आज तक किसी भी अदालत ने इस मालमे पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया. हमारी देश की फौज तो कमजोर नहीं है? एक आदमी जेल में बैठकर कुछ भी करा रहा है.

”जब एक आदमी नहीं संभल रहा है तो चाइन और पाकिस्तान को कैसे संभालेंगे. देश का कानून मुझे इजाजत दे तो मैं अकेले ही लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा.”पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

राजनीतिक और फिल्म इंडस्ट्री सहमी : 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी. उसकी हत्या के पीछे गोल्डी बराड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की बात कबूली. इसके बाद करणी सेना के मुखिया को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई. फिर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया. और अब बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या से एक बार फिर मुंबई का राजनीतिक जगत और फिल्म इंडस्ट्री सहम गई है.

पप्पू यादव को आंख में लगी है चोट : बता दें कि पप्पू यादव को विजयदशमी के दिन आंख में पटाखे का बारूद लग जाने की वजह काफी चोट आई है. जब उनसे बात हुई तो वह हॉस्पिटल जा रहे थे और दर्द से कराह रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों के लिए कहा कि- ‘चिंता न करें, सब ठीक हो जाएगा.’


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास