BiharPatna

गुलाब यादव को पटना लेकर पहुंची ईडी की टीम, पूर्व विधायक ने खुद को बताया निर्दोष

मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली से अरेस्ट पूर्व विधायक गुलाब यादव को आज पटना लाया गया। ईडी की टीम उन्हें दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लेकर पहुंची थी जहां से ईडी की टीम उन्हें अपने साथ ले गयी है। गुलाब यादव के पटना पहुंचने की खबर मिलते ही मीडियाकर्मी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गये।

जब उन्होंने गुलाब यादव से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम निर्दोष हैं। मेरे साथ राजनीतिक साजिश रची गयी है। मुझे जबरदस्ती अरेस्ट किया गया है। मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है। बहुत जल्दी 2025 का समय आ रहा है हम इस बात से घबराते नहीं है। हमारे साथ जनता है पब्लिक है चिंता की बात नहीं है। बता दें कि ईडी की टीम ने शुक्रवार की रात मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वही आईएएस संजीव हंस को भी अरेस्ट किया था।

दरअसल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही थी। छापेमारी के दौरान आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों से ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले थे। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ईडी की टीम ने संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके पार्टनर माने जाने वाले पूर्व विधायक गुलाब यादव को ईडी ने दिल्ली स्थित एक रिशॉट से उसी दिन शाम में गिरफ्तार किया गया। दोनों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद ईडी ने पूछताछ की।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजीव हंस और गुलाब यादव लंबे समय से ईडी की रडार पर थे। ईडी लगातार दोनों से पूछताछ कर रही थी और उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी। शुक्रवार को भी ईडी दोनों के ठिकानों पर रेड कर रही थी। इससे पहले दोनों के पटना से लेकर दिल्ली और पुणे तक के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी और आखिरकार ईडी ने दोनों को शुक्रवार 18 अक्टूबर को  गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद गुलाब यादव को अगले दिन शनिवार को पटना लाया गया। ईडी की टीम उन्हें लेकर आज पटना पहुंची थी जहां मीडिया से बातचीत करते हुए गुलाब यादव ने कहा कि हम निर्दोष हैं। मेरे साथ राजनीतिक साजिश रची गयी है। मुझे जबरदस्ती अरेस्ट किया गया है। मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है। बहुत जल्दी 2025 का समय आ रहा है हम इस बात से घबराते नहीं है। हमारे साथ जनता है पब्लिक है चिंता की बात नहीं है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास