भागलपुर से LTT और उधना के लिए चलेगी दो अमृत भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत से कम होगा किराया
रेलवे बोर्ड ने 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इनमें दो ट्रेनों का संचालन भागलपुर होते हुए किया जाएगा। हाई स्पीड अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत ट्रेन के मुकाबले कम होगा।
वंदे भारत के बाद अब भागलपुर के लोगों को अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलेगा। भागलपुर से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे इन ट्रेनों के संचालन के लिए समय सारिणी तैयार कर रहे हैं। एक जनवरी से रेलवे ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करेगा। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस समय सारिणी में जगह दी जाएगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के 26 नए मार्गों की घोषणा
भारतीय रेलवे ने 26 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्गों की सूची जारी की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों के बीच लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। ये ट्रेनें अलग-अलग रेलवे ज़ोन के अंतर्गत संचालित होंगी और उत्तर से दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी। यहाँ इन मार्गों की पूरी सूची दी गई है:
1. मुंबई एलटीटी – वाराणसी (मध्य रेलवे)
2. मुंबई एलटीटी – समस्तीपुर (मध्य रेलवे)
3. पुणे जंक्शन – दानापुर (मध्य रेलवे)
4. पुणे जंक्शन – छपरा (मध्य रेलवे)
5. मुंबई एलटीटी – सीतामढ़ी (मध्य रेलवे)
6. मुंबई एलटीटी – भागलपुर (मध्य रेलवे)
7. पुरी – पुणे (ईस्ट कोस्ट रेलवे)
8. पुरी – उधना (ईस्ट कोस्ट रेलवे)
9. दरभंगा – नई दिल्ली (पूर्व मध्य रेलवे)
10. दरभंगा – हिसार (पूर्व मध्य रेलवे)
11. गया – कोयंबटूर (पूर्व मध्य रेलवे)
12. मुजफ्फरपुर – पुणे (पूर्व मध्य रेलवे)
13. गोमती नगर – मलातिपतपुर (पुरी) (उत्तर पूर्व रेलवे)
14. छपरा – अमृतसर (उत्तर पूर्व रेलवे)
15. गोरखपुर – बान्द्रा (मुंबई) (उत्तर पूर्व रेलवे)
16. अगरतला – सिकंदराबाद (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे)
17. पुरानी दिल्ली – सहरसा (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे)
18. अमृतसर – सहरसा (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे)
19. भगत की कोठी – गोरखपुर (उत्तर पश्चिम रेलवे)
20. अजमेर – रांची (उत्तर पश्चिम रेलवे)
21. हावड़ा – एसएमवीटी बेंगलुरु (दक्षिण पूर्वी/पूर्वी रेलवे)
22. तिरुनेलवेली – शालीमार (दक्षिण रेलवे)
23. तांबरम – सानट्रागाछी (दक्षिण रेलवे)
24. रानी कमलापति – पाटलिपुत्र (पश्चिम मध्य रेलवे)
25. उधना – भागलपुर (पश्चिम रेलवे)
26. उधना – बरौनी (पश्चिम रेलवे)
अमृत भारत की खासियत
- पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेन है अमृत भारत
- दोनों तरफ इलेक्ट्रिक इंजन, सफर में तनिक भी जर्क नहीं
- 22 कोच वाली अमृत भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा
- कुल 1834 यात्री कर सकेंगे यात्रा, सभी कोच में सीसी कैमरे
- दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, फोल्ड होने वाले स्नैक टेबल
- उन्नत शौचालय, स्लीपर श्रेणी में दिव्यांगजन के लिए अलग
- यात्री घोषणा एवं सार्वजनिक सूचना प्रणाली, रेडियम रोशनी
जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है। रेलवे बोर्ड के स्तर से इस पर काम चल रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम होगा। रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन जारी होने इंतजार है। इसके बाद अमृत भारत ट्रेनों का नंबर और समय सारिणी जारी की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.