AlertMaharashtraNational

पानी से निकल रहे पैसे! नाले में बह रहे थे पांच सौ के हजारों नोट

महाराष्ट्र के सांगली जिले में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब लोगों ने आटपाड़ी के नाले में पांच-पांच सौ के हजारों नोटों को बहता देखा। नाले में पांच सौ का नोट बहता देख लोग बेकाबू हो गए और उनमें नोट बटोरने की होड़ मच गई। भारी भीड़ नाले में उतर गई और जिसके हाथ जितने नोट लगे वह उठाकर ले गया।

दरअसल, शनिवार को आटपाड़ी के नाले के पास लगने वाले सप्ताहिक बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसी की नजर नाले में बह रहे पांच सौ के नोटों पर पड़ी। देखते ही देखते यह बाद जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोग नोट बटोरने के लिए नाले में उतर गए।

नोट को बटोरने के दौरान लोगों को गंदगी का भी ख्याल नहीं रहा और जिसके हाथ जितने नोट लगे उसने उठा लिया। एक अनुमान के मुताबिक लोगों ने करीब ढाई लाख के नोट नाले से बरामद किए थे। सभी पांच सौ के नोट असली बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ दिया और नाले से नोटों को निकाल रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास